कन्हिया तुम्ही हो हमारे

कन्हिया तुम्ही हो हमारे तुम्ही ने दिए है सहारे,
मगर ये जो अपने है सारे सभी ने किये है किनारे,

जीने हमने प्रेमी बनया जिन्हें प्रेम करना सिखाया,
वाही बन गये अजनबी है,वाही विष भरे तीर मारे,
कन्हिया तुम्ही हो हमारे .....

ये दुनिया बहुत बुरी है चलाते जिगर पर छुरी है,
हमें दर  नही है किसी का अगर साथ हो तुम हमारे,
कन्हिया तुम्ही हो हमारे ...........

तुमने दिया सहारा,तुम्ही ने था हम को उबारा,
कोई क्या बिगाड़े हमारा के हम तो तुम्हारे है प्यारे,
कन्हिया तुम्ही हो हमारे...

है निरमल कमल पंशी एसे,
खुले नव में उड़ते है जैसे,
हमें कोई बांधे गा कैसे तुम्ही ने बनाये सितारे,
कन्हिया तुम्ही हो हमारे

download bhajan lyrics (1002 downloads)