jab bala ji ke mandir jate ho unhe ram ram bhi kaha karo
जब बाला जी के मंदिर जाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो
जब लड्डुओं का भोग लगाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो
बाला जी के मंदिर में, राम नाम जो गाते हैं
ऐसे भक्त बाला जी के, मन को बड़ा ही भाते हैं
जब बाला जी को चोला चढ़ाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो
जब लड्डुओं का भोग लगाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो
संकट मोचन को जो तुम,राम राम जी बुलाओगे
जीवन में हर छोटे बड़े, संकट से बच जाओगे
जब बाला जी को पान खिलाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो
जब लड्डुओं का भोग लगाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो
बाला जी को राम नाम,सागर बड़ा ही प्यारा है
राम भक्तों का वो आप,बनते सदा सहारा है
जब बाला जी को शीश झुकाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो
जब लड्डुओं का भोग लगाते हो,
उन्हें राम राम भी कहा करो