भगवा पहचान हमारी जान श्री राम है

भक्त हम बाला जी के रक्त में राम है
भगवा पहचान हमारी जान श्री राम है
अरे राम के पीछे इस नाम के पीछे
राम के पीछे पीछे चलता सारा हिंदुस्तान है
सारा हिंदुस्तान है
भक्त हम बाला जी के …..

शेर सनातन के अब ऐसे दहाड़ेंगे
चीर दुश्मन की छाती हाँ भगवा गाड़ेंगे
अरे वंश वही है अंश वही है
हम में ही श्री कृष्ण हैं बसते और हम में ही राम हैं
भक्त हम बाला जी के……

स्त्य सनातन का अब हाँ डंका बाजेगा
जाग रहा है हिंदू और भी जागेगा
सुनो हिंदुओं उठो हिंदुओं
हम है परशुराम का परसा
हम में परशुराम हैं
भक्त हम बाला जी के……

प्रकाश के शब्दों से खुशी गुणगान करे
जितना गुणगान करे वो राम का नाम करे
देश हमारा हो सबसे प्यारा
विश्व गुरु अब बनेगा भारत
इसमें हमारी शान है
भक्त हम बाला जी के……

Singer:- Bawri Khushi (Rajpura, punjab)

download bhajan lyrics (12 downloads)