लाडो प्यारी मैं सदके तेरे मै वस जावा बरसाने तेरे

[ ललित लड़ैती राधिका
में मांगू गोद पसार
दीजिए निज पद चरण रज
और बरसाने को वास ]

ओह लाडो प्यारी मैं सदके तेरे
मैं वस जावां बरसाने तेरे

  1. मंगल बेला ते  जावां अटारी
    बैठी सज के वृषभानु दुलारी
    बन के  घुंघरू नचा तेरे बेड़े
    मैं बस जावा बरसाने तेरे ...

  2. बाह फड़ हरिदासी ने मिलाए बाबा
    ना हुन जावा मक्के श्यामा ना हुन जावा काबा
    मैं पा लए युगल वर बाबा दे वेहड़े
    मैं वस जावा बरसाने तेरे

  3. अह दुनिया ते गहरा पानी
    बिना तेरे ना कोई मेरा सानी
    छड़ दुनिया दे झूठे चमेले
    मैं वस जावा बरसाने तेरे

  4. लाडो बचा लो थक सी गई हु
    रज में मिला लो मरने लगी हु.
    गौरव मोहित वी अपने तेरे...
    मैं बस जावा बरसाने तेरे
श्रेणी
download bhajan lyrics (15 downloads)