तू श्याम श्याम जपे जा बड़ा सुख पाएगा

तू श्याम श्याम जपे जा बड़ा सुख पाएगा
ये महा मंत्र है, ये महा मंत्र है,
ये महा मंत्र है,  जपले इसे तर जाएगा
तू श्याम श्याम....

नाम प्यारा है तू जप मुश्किलें टल जाएँगी
आएंगी ग़म की आँधियाँ वो पलट जाएँगी  
तू उसको याद तो कर, वो तेरा हो जाएगा
तू श्याम श्याम जपे जा....

जब मिले राह नहीं नाम सहारा होगा
जब कोई साथ नहीं श्याम हमारा होगा
तू मेरे सांवरे को, अपने साथ पाएगा
तू श्याम श्याम जपे जा.....

सहारा दुनिया को है हारे के सहारे का
नाम जपते हैं हर घड़ी वो श्याम प्यारे का
हर इंसान तेरे...,  दर पे सर झुकाएगा
तू श्याम श्याम जपे जा.....
download bhajan lyrics (524 downloads)