आपके श्री चरणों में उम्र

आपके श्री चरणों में उम्र कट जाये सारी॥
जिधर भी देखु दीखे युगल छवि श्याम तुम्हारी
आपके श्री चरणों में.......

श्याम जी स्वामी मेरे सवामनी राधे प्यारी,
युगल चरणों को निहारे जाये तेरे पे वारी,
मैं तो हरी चाकर तेरा चाकरी लागे प्यारी
आपके श्री चरणों में.......

पाव में बांध घुँगरू हाथ कडताल लिया है
नयन में छवि बसाये तुम्हे को याद किया है
नचू कीर्तन में तेरे नाचे जो मीरा प्यारी,
आपके श्री चरणों में.......

बताओ कबरे मिलोगे  हे मेरे गिरबरधारी,
हम तेरे दर्स दिवाने दर्स दो बांके बिहारी,
बिता देंगे हम जीवन लेके एक आस तिहारी,
आपके श्री चरणों में.......

दूर अब तुमसे रहना नहीं मंजूर है हुमको,
पास तुम्हे आना पड़ेगा सुनो ऐ प्यारे बंधू,
बिता देंगे हम जीवन लेके एक आस तिहारी,
आपके श्री चरणों में.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (1038 downloads)