हे गणराया तेरे दर पे जो आया

हे गणराया तेरे दर पे जो आया माँगा जो तुझसे वो सब कुछ पाया,
तेरी भक्ति का टीका लगाने तेरे चरणों में सिर को झुकाने दर पे मैं भी आया,
भप्पा मोरेया भप्पा मोरेया ,

हे गणराया हे इक दंता तुझसा न है कोई शुरवंता,
भक्तो के बिगड़े काम बना दे सृष्टि के सारे तू है विधायता,
नाम तेरा जिसके जुबा पे बन जा तू उसका साया,
भप्पा मोरेया भप्पा मोरेया ,

हे विधनहरता देवा गणेशा रेहमत ये तेरी जो सुख है बरसा,
तू सुख करता तू दुःख हर्ता करते नमन तुझको गोरी गणेशा,
दिल से करे जो तेरी भक्ति उसने जीवन में सब कुछ पाया,
भप्पा मोरेया भप्पा मोरेया ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1039 downloads)