तेरे नाम में बाबा बड़ा ही असर है

तेरे नाम में बाबा बड़ा ही असर है
जिधर भी मैं देखूं बाबा तू आता नजर है

चंदा में तू है बाबा तारों में तू है
सूरज की किरणों में तेरा ही असर है

तन में भी तू है बाबा मन में भी तू है
मेरी धड़कनों में बाबा तेरा ही असर है

धरती पे तू है बाबा अंबर में तू है
सागर की लहरों में तेरा ही असर है

Writer - Brajbihari sharma

download bhajan lyrics (12 downloads)