कितनी परीक्षा लोगे बाबा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
हाथ पकड़ लो अब तो आकर ...2
मैं कष्टो ने घेरा हूँ
कितनी परीक्षा लोगे बाबा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
नहीं लायक मैं तेरे सांवरे , बस तेरा विश्वास है
तू हारे का एक सहारा , बाबा तेरी आस है
दूर करो यह श्याम अंधेरा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
कितनी परीक्षा लोगे बाबा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
तेरे बिना कहो किसे सुनाऊँ , मैं अपने दिल की बाबा
देखले आकर अपने भगत को , खबर ना मंजिल की बाबा
मुझे दिखादो कहाँ सवेरा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
कितनी परीक्षा लोगे बाबा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
बड़ी कतारे है दुखों की , सुख का कहीं ना नाम है
और किसी को ना जानू बस , तू ही मेरा श्याम है
कर लिया इंतजार भतेरा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
कितनी परीक्षा लोगे बाबा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
मत लो कठिन परीक्षा मेरी , मैं बालक नादान हूँ
कहे भूलन बस तेरा आसरा , दुनिया से अनजान हूँ
काट हरि 84 फेरा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
कितनी परीक्षा लोगे बाबा , तू मेरा मैं तेरा हूँ
हाथ पकड़ लो अब तो आकर ...2
मैं कष्टो ने घेरा हूँ
कितनी परीक्षा लोगे बाबा , तू मेरा मैं तेरा हूँ