आजा खाटू वाले इंतज़ार तेरा है,

सजा दिया फूलो से दरबार तेरा है,
आजा खाटू वाले इंतज़ार तेरा है,

तेरा दर्शन करने को नैना है वनवारे,
नीले की करके संवारी तू आजा सँवारे,
दिल हो बैठा दीवाना ये प्यार तेरा है,
आजा खाटू वाले इंतज़ार तेरा है,

कीर्तन की रात है आई हम तुझे रिजाये गे,
तेरे चरणों में बाबा ये रात बिताये गे,
ये श्याम धनि भगतो के खुमार तेरा है,
आजा खाटू वाले इंतज़ार तेरा है,

सरकार दिखा दो ज्वला तो आनदं छा जाए,
सुबोध गोस्वामी महिमा बाबा ये गाये,
सेवक तो राज महल दातार तेरा है,
आजा खाटू वाले इंतज़ार तेरा है,

download bhajan lyrics (917 downloads)