हनुमत बाबा आएँगे
धुन-धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे ॥
वो तो, लाल, लंगोटे में, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
वो तो, राम के, दुलारे, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे...
तुम, सुन्दर, कांड कराना, और प्रेम से, अर्ज़ी लगाना ॥
वो तो, दौड़े दौड़े, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे...
तुम, रामायण, पाठ कराना, बाबा का आसन लगाना ॥
वो तो, राम राम, गुण गाएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे...
तुम, बूंदी और, लड्डू बनाना, और प्रेम से, भोग लगाना ॥
वो तो, रुचि रुचि, भोग लगाएंगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे...
जब, सुंदर कांड, समाप्त होना, तो चरणों में, शीश झुकाना ॥
वो तो, आशीष, देकर जाएंगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे...
तुम, अगली, बार का कहना, और उनसे, वचन है लेना ॥
वो तो, मंद मंद, मुस्कुराएंगे, आएँगे, बाबा आएँगे ।
हनुमत, बाबा, आएँगे, आएँगे, बाबा आएँगे...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल