श्याम तेरा बाजे डंका

खाटू में होरी जय जय कार,
श्याम तेरा बाजे डंका,
खाटू में होरी जय जयकार,
डी जे पर नाचण लागे,
श्याम तेरा गूंज उठा दरबार,
श्याम तेरा बाजे डंका,
खाटू में होरी जय जयकार......

सारे काम तै लेके छुट्टी,
तेरे धाम पे ल्याली ड्यूटी,
सांवरे मेरे मन में बसगी,
देख तेरे या धाम की ब्यूटी,
सारे काम तै लेके छुट्टी,
तेरे धाम पे ल्याली ड्यूटी,
सांवरे मेरे मन में बसगी,
देख तेरे या धाम की ब्यूटी,
खाटू मेरे बस गया मन में,
श्याम से जुड़गे दिल के तार,
श्याम तेरा बाजे डंका,
खाटू में होरी जय जयकार......

सारी दुनिया दूर मेरे तै,
तू ही एक सहारा,
मेट मेरे सारे कष्टा ने,
ला दे पार किनारा,
सांवरे ध्यान राखिये,
यो वर्मा करे तेरे तै प्यार,
श्याम तेरा बाजे डंका,
खाटू में होरी जय जयकार.......
download bhajan lyrics (319 downloads)