जब तक रहेंगी सांसे

जब तक रहेंगी सांसे तेरा भजन करूगा,
सुनले ऐ खाटू वाले तेरा दास मैं रहूगा,
जब तक रहेंगी सांसे ......

जीवन का नैया खाटू सारथी है मेरे बाबा,
नैया किनारे होती जिसका तू माझी  बाबा,
आऊ शरण में तेरी इतना ही मैं करू गा,
जब तक रहेंगी सांसे ....

दानी दयालु बाबा रखते नजर सभी पे,
जिसने पुकारा इनको लेते खबर ये पल में,
जीवन हमारा कान्हा तेरे नाम ही करूगा,
जब तक रहेंगी सांसे ....

लाखो दीवाने तेरे दिल में वसे हो मोहन,
आया मैं गम का मारा अपना बना लो मोहन,
एसी दया तू करदे रात यही रहूगा,
जब तक रहेंगी सांसे ....


download bhajan lyrics (941 downloads)