खाटू वाले गले लगा ले

सुन ले बाबा खाटू वाले तेरे दर पे आया,
दुख ने बड़ा सताया मेरे पास नहीं धन माया,
बाबा खाटू वाले.. गले मुझ को लगा ले………

श्री हरि ने रे शीशे था रे मांगा,
तू ही तो शीश का दानी,
तेरे दर पे जो आता खाली ना वो जाता,
तेरी है ये दुनिया दीवानी,
तीन बाढ़ के कलाधारी महिमा तेरी है न्यारी,
हारे का तू है सहारा जाने दुनिया सारी ,
बाबा खाटू वाले.. गले मुझ को लगा ले……..

कोई ना सहारा आज हू बे सहारा,
सब छोड़ गये मुझको रोड़ पे,
कोई ना हिमाती सब झूठे हैं साथी,
लेने आजा रिंग्स के मोड़ पे,
दुनिया दारी ने छोड मेरी श्याम से जुड़ गयी प्रीत,
बेशक हार जाऊँ जग से पर खुद से जाऊँगा जीत,
बाबा खाटू वाले.. गले मुझ को लगा ले………

कोई दिल्ली है जाता कोई मुंबई है जाता,
में तो जाऊँ रिंग्स से खाटू,
कोई ना है किसे का सारा खेल पैसे का,
दुख दर्द रे किस से में बाटु,
तेरे कृपा से बाबा मेरे हो जाते है काम,
करते हो तुम बाबा मेरा हो जाता है नाम,
बाबा खाटू वाले.. गले मुझ को लगा ले…………

तेरा होता ना साथ मेरे सर पे हाथ,
तो बाबा रे यूंही मैं मर जाता,
पुष्पेंद्र राणा और संजीव राणा,
तेरी महिमा के किस्से सुनता,
अस शहपानी कलम चलावे गजेंद्र राणा गावे,
मिलकर के बाबा रींगस से खाटू आवे,
बाबा खाटू वाले.. गले मुझ को लगा ले…….
download bhajan lyrics (320 downloads)