तेरे कारण तेरे कारण

तेरे कारण तेरे कारण,तेरे कारण तेरे कारण,
सारा दुःख सह लिया पर तेरा सुमरिन किया,
सुख दुःख दोनों के समज के अपना जीवन किया रे कन्हिया,
तेरे कारण तेरे कारण.....

मीरा थी तेरी दीवानी बेशक महलो की रानी,
पर तेरे नाम लिखी थी उसने अपनी जिंदगानी,
राना ने विष दिया और ख़ुशी ख़ुशी पी लिया,
अमर हो गी मीरा बाई ऐसा जीवन जेया रे कन्हिया,
तेरे कारण तेरे कारण......

माया से मुख था मोड़ा पर तेरा नाम ना छोड़ा,
दुनिया का छोड़ भरोसा पटका तेरे नाम का ओडा,
ऐसा खेला किया और तेरा सहारा लिया,
दुनिया की भी खुल गई आंखे ऐसा बात भर दिया रे कन्हिया,
तेरे कारण तेरे कारण.......

जब से अपने जीवन में हम ने तुमको अपनाया,
दुःख को सुख कर दिया पल में ये सब है तेरी माया,
ऊ जादूगर पिया तूने कैसा जादू किया,
श्याम सुंदर भी गुण गाये तेरा तुम से जीवन लिया रे कन्हिया,
तेरे कारण तेरे कारण....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1026 downloads)