ले जायगे श्याम ले जायगे

ले जायगे श्याम ले जायगे तुझे दिल में बिठा कर ले जाये गे,
रह जाये गये रह गये जग वाले देखते रह जाये गे,
ले जायगे श्याम ले जायगे .....

दर पे खड़े है कल्याण करदो,
अपनी दया का सिर हाथ धर दो,
तेरा मुझे साथ मिला उजड़ा चमन खिला,
दुनिया में मौज उडाये गे सांवरिया,
ले जायगे श्याम ले जायगे......

दिल में बिठा के तुझे पूज ते रहे नजरे झुकाके तुझे देखते रहे,
श्याम श्याम रटन लगते हुए हम सब तुझसे ही प्रेम बडाये गे,
ले जायगे श्याम ले जायगे ....

मेरे साथ चलाना है मेरे श्याम तुमको,
करना पड़े गा मेरा काम तुमको,
पापू शर्मा संग लिए श्याम तेरे रंग लिए,
नित नए भजन सुनाये गये,
ले जायगे श्याम ले जायगे
download bhajan lyrics (847 downloads)