खाटू नगरी श्याम बुलाये दौड़े दौड़े

खाटू नगरी श्याम बुलाये दौड़े दौड़े जाये हमें क्या हो गया है
ख़ुशी मनाये मंगल गाये सवेरा हो गया,


ओ मेरे श्याम जी देदे वहारे संसार को,
मुझे को दे भक्ति तेरी देदे सहारो तेरे नाम को,
नैन लड़ाए फिर मुश्काए तिर्शी नजर लगाये,
हमें क्या हो गया है.....

सांसे है तेरी भगवन तुझपे ही वारु मेरे श्याम जी,
चाहे विदाता तेरे चरणों में सिर मेरे श्याम जी,
श्याम श्याम मन ही मन गाये सोला शिंगार सजाये,
हमें क्या हो गया है....

ओ दीना नाथ जी सुनले फसाने तेरे प्यार के,
रूह है दीवानी तेरी कहे गी फ़साने तेरे प्यार के,
तू इतराई लाड लड़ाई हमें,
हमें क्या हो गया है........

राम चंदर हनुमान स्वामी तेरे दास जी,
जय देव नाथ बाबा दिनेश शिखावत तेरे ख़ास जी,
अल्वारियां नन्द राम शारदा श्याम कथा मन भये,
हमें क्या हो गया है
download bhajan lyrics (928 downloads)