तूने मुझे बुलाया मेरे सँवारे

तूने मुझे बुलाया मेरे सँवारे,
मैं आया मैं आया मेरे सँवारे,
ओ खाटू वाले रे ओ श्याम प्यारे रे ओ नीले वाले रे,

सारा जग है एक बंजारा सबकी मंजिल खाटू का दवारा,
रींगस से निशान को लेकर तेरे भवन चढ़ाया मेरे सँवारे,
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला पाएंगे,

सुने मन में जल गई बाती तेरे पथ में मिल गई साथी,
श्याम कुंड में नहा के बाबा खुद को पार उतरा मेरे सँवारे,
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला पाएंगे,

कौन है राजा कौन भिखारी एक बराबर बाबा सारे पुजारी,
तूने मोर छड़ी गुमके सोनी का संकट तारा मेरे सँवारे,
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला पाएंगे,

download bhajan lyrics (916 downloads)