जब जब पाप बड़े धरती पर

जब जब पाप बड़े धरती पर तब तब तूने दर्श दिखाया,
हर युग में प्रभु रूप बदल कर जग को सच्ची राह दिखाया,
कलयुग में को साई नाम बन जायेगे बिगड़े काम,
ॐ साई राम ॐ साई राम

भगतन के प्रति पालक बाबा पीड़ित के उद्धारक बाबा ॥
लोभ मोह से मुकत करो प्रभु सब बालक के तारक बाबा,
साई में सब वयापक है धाम रे मन चल दो साई धाम

सब कोई गाये साई नाम सबको भाये साई नाम,
साडी विपदा सकल अमंगल मंगल लाये साई नाम,
हाथ जोड़ कर सब परनाम सब मिल बोलो साई राम,
ॐ साई राम ॐ साई राम

जब जब पाप बड़े धरती पर

श्रेणी
download bhajan lyrics (982 downloads)