देखो गए हारे नैनो से

जब  इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा

जब दिन अच्छे सब तेरे है रहते सब तुझको गेरे है,
जब दुःख की गद्दी आती है मिलते सब मुँह फेरे है,
तब एक सहारा लेहरो में बनके माजी कोई आएगा,
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा

जब गम आंसू बन जायेगे इन आँखों से बह जायगे,
सुन लेगा बाबा श्याम मेरा आंसू ये कुछ कह जाएगे,
सीने से लगा कर सावरिया सारे आंसू पी जाएगा,
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा

हर जुलम जहा का सेहता जा बस श्याम श्याम तू कहता जा,
बहती जिस रुख में श्याम हवा तू डर मत खुल कर बेहटा जा,
गोलू तुह्पर है श्याम किरपा दुनिया को पता लग जायेगा
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा

download bhajan lyrics (2123 downloads)