सुन के पुकार मैया

देवो ने माँ से जब अर्जी लगाई है,
सुन के पुकार मैया हो गई सहाई है,
दुर्गा आ गई भवानी सिंघा साजे महारानी,
कम्पे अम्बर कम्पे धरर धरर,
मैया देतियो को मारी अररर अररर ,

आँखों में काली माँ के जलवा सी जली है,
दानव की सेना में मची खलबली है,
रण में गरजी भवानी रकत भेजे अभिमानी,
शीश काटा है खपर भरा,
मैया देतियो को मारी अररर अररर ,

बनके रन चंडी माँ चंड मुंड मारे,
बड़ा खूंखार माँ का सिंघा हुंकारी,
बड़ी महिमा अपार कोई पावे ना पार टूट रक्सक के उपर पड़ा,
मैया देतियो को मारी अररर अररर ,

महीसा सुर मर्दनि माँ शिव की पटरानी,
शिम्ब निशुब वैरी पदे वरधानी माँ के गूंजे जैकार,
छाई खुशिया आपार दर्शन श्रधा से करलो जरा
मैया देतियो को मारी अररर अररर ,
download bhajan lyrics (991 downloads)