मैया थारा टाबरियां थाने याद

मैया थारा टाबरियां थाने याद करे थारे से है मैया फरयाद करे,
सांचल थारा टाबरियां थाने याद करे,

भोला ढाला जान कर मत दीजियो बिर्सराए,
टाबर अपना जान कर ली जियो हिवडे लगाये,
भगतो से है मैया क्यों रूसे रहे,
मैया थारा टाबरियां........

ना मैं जाना आरती करनी ना पूजा की रीत,
ये हो महारा मैं हां थारा माँ बेटे की प्रीत,
काइया हो माँ थे रो बेटे से परे,
मैया थारा टाबरियां........

सगला की सुनली माता माहरी भी सुन ली जियो,
मैं थारे दर्शन ने तरसा दर्शन दे दियो,
थारो सेवक माँ नित ध्यान करे,
मैया थारा टाबरियां............

विनती महरी सुन लियो ऊ महरी मियाँ,
भव सागर से पार लगा दीजियो ओ म्हारी नैया,
तारा चन्द है मैया थारो ध्यान करे,
मैया थारा टाबरियां............

download bhajan lyrics (916 downloads)