साईं मेरा दिल

साईं मेरा दिल मेरा दिल,

दर्दे दिल की दवा दीजिये,
कमसे कम मुश्कुरा दीजिये ,
साईं मेरा दिल मेरा दिल,

मेरा दिल आपका घर हुआ मेरे साईं,
इसमें आते जाता रहा कीजिये,

एक समंदर ये कहने लगा बाबा से,
मुझको मीठा मेरे बाबा बना दीजिये,

क्या सही क्या गलत क्या पता मैं क्या जानू,
साईं जी फेसला कीजिये,
साईं मेरा दिल मेरा दिल,

आंधियो में जो न भुज सके मेरे साईं,
ऐसा दीपक जला दीजिये,

तेरी खिदमत में बेठा रहे मेरे साईं,
तेरी सेवा में बेठा रहे मेरे साईं,
ऐसा हमसर बना दीजिये,

जखम दुनिया ने हमको दिए  मेरे बाबा,
आप मरहम लगा दीजिये,

गिर ना जाऊ कही राह में चलते चलते,
आप आके मुझे आसरा दीजिये,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1040 downloads)