शिडी वाले दर पे अपने बुला ले

जिधर भी देखू ओ मेरे साईं बस तू मुझको नजर आये
मेरी सांसो की दुनिया में तेरा ही नाम उतर जाए

शिर्डी वाले ओ शिर्डी वाले,
मुझको भी अपने दर पे बुला ले
शिर्डी वाले ओ शिर्डी वाले,

बड़ी मुश्किल घडी है मेरी राहो में
फिर बी आना है साईं मुझे तेरी पनाहों में
उल्जी डगर को तू सुल्जा ले
शिर्डी वाले ओ शिर्डी वाले,

तू ही दिल में है साईं तू ही आँखों में ,
नही तेरे सिवा कोई साईं मेरी सांसो में
दिल कहे मुझसे तेरी ही दुआ ले
शिर्डी वाले ओ शिर्डी वाले,

ये नुरानी चेहरा ये करुना की बाते,
सुनाने को साईं तुम हो बुलाते,
तुम्हारी दया को भुला न सकुगा
दिया जिन्दगी का जला न सकुगा
दीये जिन्दगी में तुम्ही ने उजाले
शिर्डी वाले ओ शिर्डी वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (661 downloads)