मेरी खुला लोटरी बाबा दर पे धूम मचाऊगी

मैं बड़ी दूर से आई मैं हरयाणे से आई,
मैं खाली हाथ न जाऊगी,
मेरी खुला लोटरी बाबा दर पे धूम मचाऊगी,

कमी नहीं तेरे भंडारे में कहती दुनिया सारी,
कद की देखु बाट संवारा कद आवे मेरी वारी,
तू सबसे देव निराला मेरा खोल कर्म का ताला,
नहीं तो मैं शोर मचाऊगी,
मेरी खुला लोटरी बाबा दर पे धूम मचाऊगी,

महंगाई में बाबा घर का बाबा को न चले गुजारा,
मैं भूखी बालक भूखे तने पावे कुनबा सारा,
देख इसा मार दे सोटा मेरा दूर भाग जाये टोटा मैं फूली नहीं समाउ गी,
मेरी खुला लोटरी बाबा दर पे धूम मचाऊगी,

ईशा पूरी होगी तो तेरे दर पे पैदल आउ,
चौबीस केरट सोने का मैं तेरे छतर चड़ाउ,
आगे सब तेरी मर्जी ये भीम साइन की अर्जी,
के भीम साइन की अर्जी नीलम गुण तेरे गायेगी,
मेरी खुला लोटरी बाबा दर पे धूम मचाऊगी,
download bhajan lyrics (845 downloads)