सबकी सुनती है ये महारानी

सबकी सुनती है ये महारानी ओ प्यारी राधे रानी किशोरी बरसाने वाली,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,

इसके चरणों में सिर को झुका ले सोइ तकदीर अपनी जगा ले,
तेरे जीवन की बदले कहानी ओ प्यारी राधे रानी किशोरी बरसाने वाली,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे...

पल  में काटे है बंधन ये सारे,
जो भी एक बार दिल से पुकारे,
इसको आती है प्रीत निभानी ओ प्यारी राधे रानी किशोरी बरसाने वाली,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,

राधे नाम की महिमा बारी जिसको पूजे सब नर और नारी,
इसकी दुनिया हुई है दीवानी ओ प्यारी राधे रानी किशोरी बरसाने वाली,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,

कैसे उपकार तेरे भुलाये,
तेरी राधा तेरे गन गाये विजय चरणों में ज़िंदगी बितानी,
ओ प्यारी राधे रानी किशोरी बरसाने वाली,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (957 downloads)