मच गया गली गली में हाला

मच गया गली गली में हाला आयी है मैया हमरे मोहला,
माई माई मोरी माई

मइहर की रानी तू शारदा भवानी अंगना पधारी महारानी,
कवार का महीना है पवन पुरवाइयाँ है नाच रही सखियाँ दीवानी,
मैया लेहरवा ममता का पला आई है मैया हमारी मोहला,

निकले है घर घर से भैया बेहनिया दर्शन को शारदा मैया,
सुनने के गडुवा में गंगा चले कर तोहरी पखारू मैं पाइया,
मैया के लाने में लाइ कुड्कोढला आयी है मैया हमारे मोहला,
मच गया गली गली में हाला आयी है मैया हमरे मोहला,

शरनजानि लाइ है संग में झुमकी बिंदियां निशानी,
पाओ में पायल है पायल में गुनगुरु है छन छन बाजे पैजनी,
हीरा नगीना को लाइ एक छल्ला आई है मैया हमरे मोहला,
मच गया गली गली में हाला आयी है मैया हमरे मोहला,

download bhajan lyrics (928 downloads)