तेरी दुआ ने सभकी बिगड़ी बनाई

तेरी दुआ ने सभकी बिगड़ी बनाई,
शिरडी के साई बाबा शिरडी के साई,
उधि ने तेरी रोती दुनिया हसाई,
शिरडी के साई बाबा शिरडी के साई,

निर्बल को बल तुम देते निर्धन को धन,
कितने ही मरने वाले पाए तुमसे जीवन ,
दुखियो के दुःख में तुम्ही होते सहाई,
शिरडी के साई बाबा शिरडी के साई,

आकर के दुःख जिस ने भी तुम्हको सुनाया,
पा कर दुआए तेरी हर सुख वो पाया,
बांजन भी तेरे दर से बेटा है पाए,
शिरडी के साई बाबा शिरडी के साई,

उधि तुम्हारी जिसने माथे लगा ली,
भड़भागि कौन उस सा किस्मत बना ली,
करुणा तुम्हारी साई उधि में समाये,
शिरडी के साई बाबा शिरडी के साई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (718 downloads)