मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना

दानी दाता साई बाबा आया दवार तुम्हारे,
जी मांग रहा हु विक्शा तुमसे दोनों हाथ पसारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,

वैन अँधेरी राह न सूजे दूर बहुत है किनारा,
बीच ववर में नाव पड़ी है कोई न मेरा सहारा,
डगमग ढोले टूटी नैया कौन है पार उतारे,
सिवा आपके ये बालक किसको और पुकारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,

सबकी विपदा हरने वाले मत चौकठ से टालो,
अपना सेवक जानके बाबा चरणों में अपनालो,
तुमको छोड़कर आखिर जाओ मैं किसके दरवाजे,
तुमसे बढ़कर कौन है जग में ओ दुनिया के राजे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,

भटक चूका हुआ बहुत जगत की खाते खाते ठोकर,
पाऊ बड़ा दो पी जाऊ मैं चरण तुम्हारे धोकर,
शर्मा को मिल जाये बिक्शा जगे भाग्य सितारे,
और किसी के आगे लाख फिर क्यों हाथ पिसारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (939 downloads)