मेरा साई तेरा साई सब का है साई

मेरा साई तेरा साई सब का है साई,
आओ शरण में साई के ओ बेहना ओ बाई,
बोलो ॐ श्री साई बोलो ॐ श्री साई,

साई सुबह साई शाम साई सूरज चाँद है,
साई शिव है साई मोला साई गीता कुरान है,
साई दुःख साई ही सुख साई सारी कमाई,
आओ शरण में साई के ओ बेहना ओ बाई,
बोलो ॐ श्री साई बोलो ॐ श्री साई,

साई आँखों की अंजन है साई सब शंगार है,
साई किरपा से बना स्नेही का सुखी परिवार है,
रोम रोम में सब के साई लेते है अंगड़ाई,
आओ शरण में साई के ओ बेहना ओ भाई,
बोलो ॐ श्री साई बोलो ॐ श्री साई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)