सँवारे तू वाधा कर

तुम से ही उम्मीद मेरी,तू ही सच्चा यारा है,
तेरा साथ प्रभु मुझको हर साथ से प्यारा है,
बस इतना ही मुझे कहना है तेरे चरणों में ही रहना है,
सँवारे तू वाधा कर,
मेरा हाथ ना छोड़े गा तू मेरा है मैं तेरा कभी साथ न छोड़े गा,
तुम से ही उम्मीद मेरी,तू ही सच्चा यारा है,

उस ताल में नाचू गा जिस ताल में नचाये तू,
उस हाल में रहलऊंगा जिस हाल में रखे तू,
तेरे हाथ ये डोरी है  प्रभु गम कठपुलती है,
तेरे बिन जीवन मेरा जैसे जल बिन मशली है,
बस इतना ही मुझे कहना है तेरे चरणों में ही रहना है,
सँवारे तू वाधा कर,
मेरा हाथ ना छोड़े गा तू मेरा है मैं तेरा कभी साथ न छोड़े गा,

तेरे साथ बिना प्यारे कुछ कर नहीं पाउगा,
अगर रूठ गया तू मैं मर जाऊ गा,
मेरे जीवन की बाबा इतनी सी हकीकत है,
सांसो से भी जयदा मुझे तेरी जरूरत है,
बस इतना ही मुझे कहना है तेरे चरणों में ही रहना है,
सँवारे तू वाधा कर,
मेरा हाथ ना छोड़े गा तू मेरा है मैं तेरा कभी साथ न छोड़े गा,
download bhajan lyrics (1070 downloads)