जब तुझे दिल से भुलाने की कसम खाई है,

जब तुझे दिल से भुलाने की कसम खाई है,
और पहले से भी जादा तेरी याद आई है,
अब तो आ जाओ मेरे पास कोई गेर नही,
आप की याद और ये सभे तन्हाई है ,
जब तुझे दिल से भुलाने..........

आईना सामने रखी के मेरे सामने कातिल ने कहा ,
तेरी तरहा तेरी तस्वीर भी हरजाई है ,
जब तुझे दिल...

जीते जी तूने ना समजा मेरी चाहत का सबक,
आज आये होक जब जान पर बन आई है,
जब तुझे दिल से भुलाने

श्रेणी
download bhajan lyrics (1006 downloads)