सांस देना प्रभु

सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम,
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम,

जो चलता है ये सारे संसार को मैं भी कर लू ज़रा उसका दीदार तो,
क्या पता फिर मिले ना मिले ये जनम,
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम,

आज जो खुश भी हु तेरा उपकार है,
मेरे जीवन का एक तू ही आधार है,
तेरा कर दू अदा शुकरियाँ कम से कम,
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम,

जितनी सेवा तेरी करनी थी न वो की,
मुँह दिखने की मैं तुझको मैं काबिल नहीं,
फिर भी मुझको यकीन तू करेगा रेहम,
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम,

बस ऐसी आस में बाईट जीवन मेरा,
एक दिन तो होगा प्रभु दर्शन तेरा,
कित्नु तरसे तुझे देखने को नयन,
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1412 downloads)