मेरा श्याम धणी दिल खोल के देता है

ना गईं के देता है ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है......

हारे हुए भक्तों को जीत दिलाता है,
डूबी हुई नैया सदा पार लगाता है,
भक्तों की भक्ति में वो डोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है.....

खाटूवाला बाबा सारे जग से निराला है,
गिरते हुओ को सदा उसने संभाला है,
ना देरी करता है ना मोल से देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है......

सच्चे मन से जो भी कोई बाबा को मनाएगा,
बाबा के द्वारे से कभी खाली नहीं जाएगा,
जो वादा करता है वो बोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है......
download bhajan lyrics (371 downloads)