सुनो फरियाद ओ साई बाबा

सुनो फर्यादा वे सोहने बाबा तेरे बिन जिया जाए न,
मेरी फरयाद सुन मेरी फरयाद सुन,
तेरे बिन मेरा ना कोई है सहारा,
सुनो फर्यादा वे सोहने बाबा तेरे बिन जिया जाए न,

साईं मेरे मन का मीत है होठो पे तेरा ही गीत है,
छोड़ के मुझको न जाना ना जाना वैरी है सारा जमाना,
सुनो फर्यादा वे सोहने बाबा तेरे बिन जिया जाए न,

साईं रब से रिश्ता नेक है रस्ते अलग ठिकाना इक है,
जग में है तेरी खुदाई ना हो मेरी रुसवाई,
सुनो फर्यादा वे सोहने बाबा तेरे बिन जिया जाए न,
श्रेणी
download bhajan lyrics (807 downloads)