बरसत है रंग राम

बरसत है रंग राम रहीमी साईं नाथ के आंगन में,
आओ रे भगतो होली खेले साईं नाथ के आंगन में,

रंग जो मेरे साईं का है प्यार महोबत वाला,
रंगों की बरसात है भाई साईं नाथ के आंगन में,
बरसत है रंग राम रहीमी साईं नाथ के आंगन में

हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबकी झोली भरती,
मिल जाती है भीख दया की साईं नाथ के आंगन में,
बरसत है रंग राम रहीमी साईं नाथ के आंगन में,

शिर्डी धाम की बस्ती में भी मस्ती गोकुल वाली,
मस्त हुए है सब नर नारी साईं नाथ के आंगन में,
बरसत है  रंग राम रहीमी साईं नाथ के आंगन में,

राम कृष्ण विष्णु और ब्रम्हा है शिर्डी में आये,
शाई हुई है प्यार की मस्ती साईं नाथ के आंगन में,
बरसत है रंग राम रहीमी साईं नाथ के आंगन में,
आओ रे भगतो होली खेले साईं नाथ के आंगन में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (985 downloads)