रखना हमारा ख्याल बाबा

शिरडी भुलाना हर साल बाबा,
रखना हमारा ख्याल बाबा,
हमें न भुलाना साई हमे न भुलाना,
तुम ही हो सब से दयालु बाबा,
रखना हमारा ख्याल बाबा...

भक्त तेरे आये तुझको रिझाने,
शिरडी के मालिक मेरे साई नाथ,
ॐ श्री साई नमो नमः,
हम को भी करदो निहाल बाबा,
रखना हमारा ख्याल बाबा.....

साई तेरी शिरडी मैं जब जब आया तकदीर मेरी बदल ती रही,
सतगुरु नाथा नमो नमः
दर्शन से मिट ते जंजाल बाबा,
रखना हमारा ख्याल बाबा

दिल में वसी है साई की मूरत है,
साई ही मेरा संसार है,
सचदानंदा नमो नमः आनंद कंदा नमो नमः,
दूजी न कोई मिसाल बाबा,
रखना हमारा ख्याल बाबा

चाहे तू जिसको राजा बना दे तेरी किरपा से तो सब कुछ मिले,
साई साई नमो नमः जय साई श्री साई नमो नमः,
करवट को तू भी निहाल दाता,
रखना हमारा ख्याल बाबा

श्रेणी
download bhajan lyrics (901 downloads)