दुख के मारे जा रहे है बाबा के दर सारे
सब लाचार बिचारे सबका दुख हर लेंगे साई नाथ हमारे
शिरडी में लगा है मेला चल के करेंगे दीदार
साई बाबा ही अपना करेंगे बेड़ापार
बिन मांगे झोली भरेगा वो सच्चा साई है
लाज वो सबको रखेगा वो सच्चा साई है
जिसको यकीन हो तो जाके देखलो
सुनता है वो सभी की करता सबका उद्धार
साई ने अजब करिश्मे ऐसे भी दिखलाये
तेल बिन पानी से ही दीपक भी जलवाये
साई से रखो रिश्ता साई से वास्ता
साई पे रखो भरोसा साई से करो प्यार