ये धरती प्रभु तुम्हारी

ये धरती प्रभु तुम्हारी और ये आकाश तुम्हारा,
हे इस संसार के स्वामी है हमको तेरा सहारा,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,

है फूल में खुशभू तेरी जो सबको महकाती है,
कण कण में वास है तेरा ये माटी बतलाती है,
जो काल सभी को मारे वो काल भी तुजसे हारा,
हे इस संसार के स्वामी है हमको तेरा सहारा,
ये धरती प्रभु तुम्हारी....

गरजिश में हो जब तार तो बनते आप सहारे,
दुखियो के सुखी बनाते मेरे बाबा खाटू वाले,
कलयुग में तेरी महिमा चाहे बाबा आज पसरा,
हे इस संसार के स्वामी है हमको तेरा सहारा,
ये धरती प्रभु तुम्हारी....

ये पायल की जो छम छम तुमसे ही होती है,
अगर दया तेरी हो जाए माटी के कण मोती है,
चींटी और हाथी दोनों तेरी दया से करे गुजरा,
हे इस संसार के स्वामी है हमको तेरा सहारा,
ये धरती प्रभु तुम्हारी....

मैं जो भी हु प्रभु तुमसे तुम हो मेरे प्राण अधारे
तेरी दया हमेशा चाहे तेरा सूंदर श्याम पुकारे,
तेरा गन घर घर गाउ बना कर के बंजारा,
हे इस संसार के स्वामी है हमको तेरा सहारा,
ये धरती प्रभु तुम्हारी....
download bhajan lyrics (988 downloads)