मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है

मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है
ये हारे का साथी भगतो का सहारा है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है

आने भगतो को ये बड़े प्यार से रखता है
जो हार के आ जाए उसे गले लगता है
होती आनंद की वर्षा जिस का श्याम से नाता है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है

इस दिल में अब बाबा कोइ और न आता है
हमे देखे कही भी तू बस तेरा नजारा है,
तेरे चरणों में आ कर के हमे चैन आता है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है

पुरे जीवन में अपने ये नाम कमाया है
तेरे भजनों को गा कर परिवार चलाया है
कृष्णा तो हर पल बाबा तेरा नाम गाता है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है
download bhajan lyrics (616 downloads)