सँवारे जब से देखा है

सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,
तेरी नजरो की मीठी शुरी से प्यारे घ्याल सी मैं हो गई हु,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,

वनवारी सी अब मैं घूमती हु,सब से तेरा पता पूछती हु,
ढूंढ़ते ढूंढ़ते तुझको कान्हा ऐसा लगता है मैं खो गई हु,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,

मोटे नैनो से जादू चलाया रोग अच्छी भली को लगाया,
तेरी जब से ये बंसी सुनी है ना तो जगती हु ना सो रही हु,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,
download bhajan lyrics (728 downloads)