खाटू की गलियों में ये दिल खो गया

मैं तो दीवाना श्याम तेरा हो गया,
खाटू की गलियों में ये दिल खो गया,

जय जय श्री श्याम गाउ सुबयें और शाम गाउ,
खाटू की गलियों में ये दिल खो गया,

हार के जो आया खाटू तूने ही संभाला था,
दुःखडो का मारा था जब तूने ही निकला था,
मैं तेरे चरणों की धूलि हो गया,
खाटू की गलियों में ये दिल खो गया,
जय जय श्री श्याम गाउ सुबयें और शाम गाउ,

तेरा मेरा रिश्ता बाबा जग से बेगाना है,
जितना किसी ने ना जाना उतना तूने जाना है,
चरणों में तेरे बेफिक्र सो गया,
खाटू की गलियों में ये दिल खो गया,
जय जय श्री श्याम गाउ सुबयें और श्याम गाउ,

मीरा से लगन लग गई नानी जैसे भाव है,
नरसी सुदामा जैसे राजू के आवव है,
पाके तुझे ये जीवन सफल हो गया,
खाटू की गलियों में ये दिल खो गया,
जय जय श्री श्याम गाउ सुबयें और श्याम गाउ,
download bhajan lyrics (1038 downloads)