खाटू वाले श्याम बाबा दर्शन दिखा

भक्त द्वारे आके कब से खड़ा,
खाटू वाले श्याम बाबा दर्शन दिखा,
नैना है प्यासे इनकी प्यास भुजा,
खाटू वाले श्याम बाबा दर्शन दिखा,

देखो व्याकुल है कब से ये मेरे नैन,
इन्हे तुम श्याम जी आकार दो दर्शन,
विनती सुन लो मेरी मेरे खाटू रतन,
दास झुक झुक के करता है तुमको नमन,
किरपा करो मोरे श्याम पिया,
खाटू वाले श्याम बाबा दर्शन दिखा

ना मैं दौलत मांगू ना मैं धन मांगू श्याम,
ना कोठी न बंगला पवन मांगू श्याम,
सोना चांदी न हीरे रत्न मांगू श्याम,
मैं तो मांगू तेरे दर्शन मांगू श्याम,
दर्शन दिखा मुझे श्याम पिया,
खाटू वाले श्याम बाबा दर्शन दिखा

सारी दुनिया का ठुकराया हुआ श्याम जी,
सारे जग का सताया हुआ श्याम जी,
अर्जी एक छोटी सी लाया हु श्याम जी,
तेरे दर्शन को आया हु घनश्याम जी,
भाग जगा मेरे श्याम पिया,
खाटू वाले श्याम बाबा दर्शन दिखा
download bhajan lyrics (873 downloads)