वो बैठा श्याम पटले मौका है फायेदा ठाले,
जो भी चाहे लेले प्यारे यहाँ खुले पड़े है भंगारे,
चल सोया रे भाग जगले,
वो बैठा श्याम पटले मौका है फायेदा ठाले,
यह सेठ है जगत में है मोटा,
तेरा दूर करे सारा टोटा,
चरणों में शीश झुकाले, मौका है फायेदा ठाले,
वो बैठा श्याम पटले मौका है फायेदा ठाले,
ये बारे न्यारे कर देगा तेरे सिर पे हाथ ये धर देगा,
बाबा से प्रीत लगाले मौका है फायेदा ठाले
वो बैठा श्याम पटले मौका है फायेदा ठाले
ना भीम सैन तू देर करे मेरे बाबा तेरे घर मेहर करे,
शर्मा तू इनका गुण गा ले ,मौका है फायेदा ठाले
वो बैठा श्याम पटले मौका है फायेदा ठाले