आजा रे आजा अब आजा सांवरे

आजा रे आजा अब आजा सांवरे
कब से निहारें हम तेरी बाट रे
मेरे नैन बरसते हैं मिलने को तरसते हैं
आजा रे आजा ...............

तेरा है भरोसा हमको तेरा ही सहारा
मतलब की दुनिया में कोई ना हमारा
मेरे नैन बरसते हैं मिलने को तरसते हैं
आजा रे आजा ..............

पालनहारे तुम हो तुम ही हो नैया
पतवार भी तुम्ही हो तुम ही खिवैया
मेरे नैन बरसते हैं मिलने को तरसते हैं
आजा रे आजा ...............

कहता विकास बाबा गले से लगा लो
चरणों में तेरे बाबा हमें भी बिठा लो
मेरे नैन बरसते हैं मिलने को तरसते हैं
आजा रे आजा ...............
download bhajan lyrics (611 downloads)