गरीबो के दाता हो अगर तुम मुरारी

गरीबो के दाता हो अगर तुम मुरारी ,
मेरी पार नैया लगानी
पड़ेगी जो तुमने करोडो की बिगड़ी सवारी,
मेरी पार नैया लगानी पड़ेगी,

गुजरा न होगा अगर तू ख़फ़ा है,
अगर तू मेरा है तो बेशक नफा है,
मैं सदियों से तेरे हु दर का भिखारी,
मेरी पार नैया लगानी पड़ेगी...

तू भंगार है यु सुना है दया का शहंशा है सारे यहां का,
क्या तोहीं होगी दया की तुम्हारी,
मेरी पार नैया लगानी पड़ेगी...

ज़माने के मालिक मेरी अर्जु है,
तुम्ही से ओ सवालियां मेरी गुफ्त गु है,
खता कौन कशी की सुध क्यों विसारी,
मेरी पार नैया लगानी पड़ेगी..
श्रेणी
download bhajan lyrics (894 downloads)