भजाओ साईं नाम की ताली

सारे जग में साईं नाम की है हर बात निराली,
भजाओ साईं नाम की ताली ॥

श्रिष्टि का आधार है साईं,
करुना मई सरकार है साईं,
साईं नाम है जिस रसना पर उसने भक्ति पा ली,
भजाओ साईं नाम की ताली,......

प्रेम सुधा बरसाने वाला करुना रस झलकाने वाला,
तन मन शीतल कर जीवन में भर देगा खुशहाली,
भजाओ साईं नाम की ताली .....

किरपा द्रिष्टि जिस पर कर देता जीवन खुशियों से भर देता,
मन उपवन में फूल खेले और महके ढाली ढाली,
भजाओ साईं नाम की ताली ...

श्रेणी
download bhajan lyrics (986 downloads)