डोरी डार दयो महल चड़ आवे रसिया

डोरी डार दयो महल चढ़ावे रसिया डोरी डाल दयो....

जब कान्हा गलियन में आवे,
देखो भड़क उठी बैरन अखियां डोरी दार दयो,
डोरी डार दयो....

जब कान्हा द्वारे पे आवे,
देखो सासुर ने मार दई लटिया डोरी डार दयो,
डोरी डार दयो....

जब कान्हा अंगना में आवे,
देखो माखन की फोड़ दई मटकिया डोरी डार दयो,
डोरी डार दयो....

जब कान्हा छज्जे चढ़ आवे,
देखो देख रही सारी ब्रज सखियां डोरी डार दयो,
डोरी डार दयो....

जब कान्हा मेरा लोटन लागो,
देखो रोए रही सारी ब्रज सखियां डोरी डार दयो,
डोरी डार दयो....
श्रेणी
download bhajan lyrics (405 downloads)