दीवाना साईं का

दीवाना साईं का मस्ताना साईं का बन जायेगा जो,
दिल की मुरादे सभी पूरी करे गा वो,

लाख सितम चाहे कोई करले मैं तो साईं को चाहू गा,
रोक सके तो रोक ले कोई बाबा के दर जाऊ गा,
दीवाना साईं का मस्ताना साईं का बन जायेगा जो,
दिल की मुरादे......

सोते जगते चलते फिरते बाबा को याद करता हु,
नाम साईं का ले ले कर दिन रात मैं माला जपता हु,
दीवाना साईं का मस्ताना साईं का बन जायेगा जो,
दिल की मुरादे......

सुन लो एह यारो एह गम के मारो साईं को तुम याद करो,
दर पे बाबा के आकर तुम खुशियों ये झोली को भरो ,
दीवाना साईं का मस्ताना साईं का बन जायेगा जो,
दिल की मुरादे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (865 downloads)