साईं आओ जी घर में

साईं आओ जी घर में हमारे,
तेरे कदमो में सजदा करेंगे,
तेरे भक्त तुझे कब से पुकारे तेरे रूप का नजारा करेंगे,
साईं आओ जी घर में..........

कोई तुझको रहीम है कहता,
कोई तुझको है राम पुकारे,
जो दिखाया था शिरडी में जलवा देख कर हम गुजारा करेंगे,
साईं आओ जी घर में........

जाये काशी कोई जाये काबा,
मैं तेरा तू मेरा साई बाबा,
तेरे कदमो में तीर्थ हमारी,
तेरे जलवो की पूजा करेंगे,
साईं आओ जी घर में........

जब यहाँ जिसने तुझको पुकारा,
आ गया है तू बन के सहारा,
भीख दे या न दे तेरी मर्जी,
तेरे दर पे सवेरा करेंगे,
साईं आओ जी घर में........

दास अधहर ये रो रो के कहता तने हस हस के दुनिया के सेह्ता,
अपनी नजरो से एह साई बाबा तेरा सजदा उतारा करेंगे,
साईं आओ जी घर में........

श्रेणी
download bhajan lyrics (1007 downloads)